बलिया। जनपद में मिशन शक्ति अभियान फेज-5.0 के तहत बलिया पुलिस ने विभिन्न थानों पर महिला चौपालों का आयोजन किया। एसपी ओमवीर सिंह के निर्देश पर आयोजित इन चौपालों में महिलाओं और बालिकाओं को अपने अधिकारों, सुरक्षा उपायों और सरकारी कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई।
बुधवार को देवकली, मिडढ़ा और निधरिया में विशेष चौपालें आयोजित की गईं। महिला सुरक्षा दलों ने महिलाओं को आत्मनिर्भरता के महत्व और मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, निराश्रित महिला पेंशन योजना, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, उज्ज्वला योजना, आयुष्मान भारत जैसी योजनाओं की जानकारी दी।
महिला पुलिसकर्मियों ने प्रतिभागियों को आत्मसम्मान से समझौता न करने की सलाह दी। किसी भी प्रकार के उत्पीड़न की स्थिति में पुलिस या हेल्पलाइन नंबरों (1090, 181, 112, 1076, 1930) पर तुरंत संपर्क करने के लिए प्रेरित किया गया।
इसी दौरान एंटी रोमियो टीमों ने विद्यालयों, बाजारों, पार्कों और सार्वजनिक स्थलों का दौरा किया। उन्होंने बालिकाओं को ‘गुड टच-बैड टच’ के बारे में जागरूक किया और साइबर अपराधों से बचाव के उपाय सुझाए।
संदिग्ध या आवारा युवकों के खिलाफ आवश्यक चेतावनी और कार्रवाई भी की गई। महिला सुरक्षा संबंधित पैम्फलेट वितरित किए गए और सभी को सुरक्षा के प्रति सतर्क रहने की सलाह दी गई।
ब्यूरोचीफ- अवधेश यादव







