चन्दौली। ऑपरेशन सतर्क के तहत रेलवे सुरक्षा बल (रेसुब) एवं जीआरपी की संयुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 161.670 लीटर विदेशी शराब के साथ दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है। बरामद शराब की अनुमानित कीमत लगभग 1 लाख 82 हजार 005 रुपये बताई जा रही है।
यह कार्रवाई पूर्व मध्य रेलवे डीडीयू मंडल के अंतर्गत निरीक्षक प्रभारी रेसुब गया बनारसी यादव एवं निरीक्षक सीआईबी गया चन्दन कुमार के नेतृत्व में की गई। रेसुब, आरपीएसएफ, शा. गया एवं जीआरपी गया की संयुक्त टीम गया रेलवे स्टेशन एवं स्टेशन परिसर में संदिग्ध गतिविधियों पर निगरानी कर रही थी।
इसी दौरान मध्य रात्रि गया स्टेशन के दक्षिण छोर गुमटी संख्या-01, किलोमीटर संख्या 470/14-16 के पास दो व्यक्ति संदिग्ध अवस्था में घूमते हुए पाए गए। संदेह होने पर टीम ने दोनों को घेरकर पकड़ लिया। तलाशी लेने पर उनके पास चार बड़े झोले एवं पांच पीठ्ठू बैग बरामद हुए, जिनमें विभिन्न ब्रांड की विदेशी शराब भरी हुई थी।
पकड़े गए व्यक्तियों ने अपना नाम विकास कुमार (25 वर्ष) पुत्र राजू चौधरी निवासी छोटकी डेल्हा, थाना डेल्हा, जिला गया तथा अजय कुमार (24 वर्ष) पुत्र स्व. सुरेन्द्र पासवान निवासी दुल्हीनगंज लेन, थाना कोतवाली, जिला गया (बिहार) बताया। पूछताछ में दोनों ने स्वीकार किया कि वे शराब उत्तर प्रदेश से लेकर आए थे।
मौके पर कार्रवाई करते हुए कुल 161.670 लीटर विदेशी शराब जब्त की गई और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जीआरपी थाना गया लाया गया। इस संबंध में सउनि पवन कुमार की तहरीर पर जीआरपी थाना गया में कांड संख्या 07/2026, दिनांक 11.01.2026, धारा 30(ए) बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद (संशोधित) अधिनियम 2022 के तहत मामला दर्ज कर आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।
संजय शर्मा, ब्यूरो चन्दौली









