डीडीयू नगर। रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) डीडीयू की मेरी सहेली टीम ने “सेवा ही संकल्प” की भावना को चरितार्थ करते हुए ऑपरेशन मातृ शक्ति के तहत एक महिला यात्री का डीडीयू जंक्शन पर सुरक्षित प्रसव कराकर मानवता की मिसाल पेश की।

जानकारी के अनुसार उप निरीक्षक अर्चना कुमारी मीना, उप निरीक्षक अश्वनी कुमार के साथ सहायक उप निरीक्षक पी.एन. राय एवं सहायक उप निरीक्षक श्याम सुंदर सिंह यादव डीडीयू जंक्शन पर गश्त व चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान लगभग 04:10 बजे सूचना मिली कि प्लेटफार्म नंबर-02 पर एक महिला यात्री को अचानक प्रसव पीड़ा हो रही है।
सूचना मिलते ही उप निरीक्षक अर्चना मीना के नेतृत्व में मेरी सहेली टीम तत्काल मौके पर पहुंची और मंडल रेल अस्पताल डीडीयू के डॉक्टर को सूचना देकर बुलाया गया। अस्पताल ले जाने से पहले ही स्थिति को गंभीर देखते हुए प्लेटफार्म पर चारों ओर चादर से घेराबंदी कर रेलवे डॉक्टर सईयक सिकधर की देखरेख में आरपीएफ की मेरी सहेली टीम द्वारा सुरक्षित प्रसव कराया गया।
प्रसव कराने वाली महिला यात्री की पहचान आरती (उम्र लगभग 25 वर्ष), पत्नी फन्टूस, निवासी नयासुगमा, थाना इकोना, जिला नवादा (बिहार) के रूप में हुई। महिला के पति ने बताया कि वे गाड़ी संख्या 12304 के सामान्य कोच से अलीगढ़ से यात्रा कर रहे थे, इसी दौरान प्रसव पीड़ा बढ़ने पर डीडीयू स्टेशन पर उतरकर सहायता मांगी गई।
प्रसव के बाद जच्चा और बच्चा दोनों स्वस्थ पाए गए। महिला यात्री व उसके पति के अनुरोध पर उन्हें गाड़ी संख्या 12380 डाउन के सामान्य कोच में गया के लिए सुरक्षित बैठाया गया। उल्लेखनीय है कि आरपीएफ की मेरी सहेली टीम द्वारा पिछले चार दिनों में डीडीयू स्टेशन पर यह तीसरा सुरक्षित प्रसव कराने में सहयोग किया गया है।
इस मानवीय और सराहनीय कार्य से न केवल मेरी सहेली टीम बल्कि पूरे आरपीएफ बल की आमजन द्वारा भूरी-भूरी प्रशंसा की जा रही है।
रिपोर्ट : संजय शर्मा, ब्यूरो चन्दौली








