Search
Close this search box.

गाजीपुर: मुख्यमंत्री कृषक उपहार योजना के तहत 28 किसानों को मिला सोलर पॉवर संयंत्र, टीवी, हार्वेस्टर सहित आवश्यक उपहार

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

गाजीपुर। मुख्यमंत्री कृषक उपहार योजना के अंतर्गत बुधवार को कृषि उत्पादन मंडी समिति, सादात में पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ भाजपा नेता शिवानन्द सिंह मुन्ना ने 28 किसानों को सम्मानित करते हुए उन्हें विभिन्न उपयोगी उपहार प्रदान किए।

मुख्य अतिथि ने कहा कि देश आज अनाज उत्पादन में आत्मनिर्भर इसलिए है क्योंकि हमारे किसान कठिन परिश्रम कर रहे हैं। उन्होंने केंद्र और प्रदेश सरकारों द्वारा किसानों के लिए चलाई जा रही योजनाओं का उल्लेख करते हुए किसानों से आग्रह किया कि वे अपनी उपज को मंडी में बेचकर उचित मूल्य प्राप्त करें और उपहार योजना का लाभ उठाएं।

मंडी समिति के सचिव विनोद यादव एवं मंडी सहायक सुनील कुशवाहा ने किसानों को शासन की योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी। लकी ड्रा के माध्यम से चयनित 28 किसानों को पांच टीवी, पांच सोलर पॉवर संयंत्र, चार पॉवर स्प्रेयर, तीन पॉवर ड्रिवेन हार्वेस्टर, तीन पॉवर ट्रेलर एवं तीन मिक्सर ग्राइंडर सहित कई उपहार वितरित किए गए। इस वितरण में दो किसानों को दो-दो उपहार भी प्राप्त हुए।

उपहार पाने वालों में मनिहारी के रमेश गुप्ता को स्मार्ट कलर टीवी और पंपिंग सेट मिला, जबकि मौधा की साधना राजभर को सोलर पॉवर संयंत्र और मिक्सर ग्राइंडर प्रदान किया गया।

कार्यक्रम में विपणन अधिकारी आदित्य तिवारी, सिहोरी के किसान जयराम, बड़ागांव की माया पांडेय, करीमुल्लाहपुर के दामोदर सिंह, नन्हकू, जितेन्द्र कुशवाहा सहित कई किसान उपस्थित रहे। अंत में मंडी सचिव ने सभी अतिथियों और किसानों के प्रति आभार व्यक्त किया।

ब्यूरोचीफ – संजय यादव

Leave a Comment

और पढ़ें