
मिर्जापुर: यातायात माह के क्रम में आज पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “अभिनन्दन” के निर्देशन में यातायात जागरूकता कार्यक्रम के अन्तर्गत क्षेत्राधिकारी सदर “अमर बहादुर” द्वारा यातायात पुलिस टीम के साथ थाना कछवां क्षेत्रांतर्गत स्थित गांधी इण्टर कालेज मीरजापुर के स्कूली छात्र/छात्राओं को सम्बोधित किया गया।
इस दौरान यातायात सम्बन्धित नियमों के बारे में जागरूक किया गया तथा दो पहिया वाहन मोटर साइकिल/स्कूटर आदि चलाते समय हेलमेट का प्रयोग करने, चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग करने, सड़क पर गलत तरीके से एवं अनावश्यक वाहन न खड़ा करने, शराब पीकर वाहन न चलाने, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग न करने आदि के सम्बन्ध में बताया गया तथा यातायात नियमों का पालन करने की अपील की गयी ।

उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।