Mirzapur: विंध्याचल थाना क्षेत्र के दुहोवां गांव में बुधवार की शाम एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ, जिसमें तीन मासूम बच्चों की तालाब में डूबने से मौत हो गई। मृतकों में परदेशी बनवासी (7), कुमारी अतवारी (12) और कुमारी गिट्टद्द (10) शामिल हैं। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे एसपी सिटी निताश सिंह ने परिजनों से मुलाकात की और उन्हें ढांढस बंधाया।
तीनों बच्चे गांव के तालाब में स्नान करने गए थे, जहां परदेशी अचानक डूबने लगा, उसे बचाने के प्रयास में दोनों बच्चियों ने भी पानी में छलांग लगाई, लेकिन वे भी डूब गईं।
घटना की जानकारी मिलते ही गांव में मातम छा गया। बच्चों की मां ने रोते हुए बताया कि बच्चे खाना लेकर तालाब की ओर गए थे। वो उनका इंतजार कर रही थी पर उन्हें बच्चों के डूबने की खबर मिली। ग्रामीणों ने शोर मचाते हुए बच्चों को तालाब से निकाला।
लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी और तीनों की मौत हो गई। परदेशी अपने माता-पिता का इकलौता पुत्र था, जबकि गिट्टद्द और अतवारी बहनें थीं और वे अपने मामा के घर में रहती थीं।
केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने जताया दुख
इस दुखद घटना पर केंद्रीय राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल ने गहरा शोक व्यक्त किया। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए कहा कि मिर्जापुर के दुहोवां गांव में तीन बच्चों की डूबने से हुई मौत अत्यंत पीड़ादायक है। उन्होंने शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त की।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।