मीरजापुर: केंद्रीय स्वास्थ्य, परिवार कल्याण एवं रसायन–उर्वरक राज्यमंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल ने शनिवार को मंडलीय अस्पताल (मेडिकल कॉलेज) में पीपीपी मॉडल पर स्थापित नवीन सिटी स्कैन मशीन का दीप प्रज्ज्वलित कर एवं फीता काटकर शुभारंभ किया।

उद्घाटन समारोह में छानबे विधायक रिकी कोल, भाजपा जिला अध्यक्ष बृजभूषण सिंह, नगर पालिका अध्यक्ष श्याम सुंदर केसरी, जिला कोआपरेटिव बैंक चेयरमैन जगदीश सिंह पटेल, मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य संजीव सिंह समेत अनेक जनप्रतिनिधि और अधिकारी उपस्थित रहे।
जनपदवासियों को मिलेगी 24×7 जांच सुविधा
राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल ने कहा कि नई सिटी स्कैन सेवा शुरू होने से मीरजापुर के साथ-साथ सोनभद्र, भदोही और रीवा के मरीजों को भी बड़ी राहत मिलेगी। उन्होंने बताया कि अब मरीजों को सिटी स्कैन के लिए बाहर निजी संस्थानों में महंगा शुल्क नहीं देना पड़ेगा।

उन्होंने सिटी स्कैन को आधुनिक चिकित्सा व्यवस्था की “पावरफुल डायग्नोस्टिक सर्विस” बताते हुए कहा कि सही जांच से ही सही उपचार की दिशा तय होती है।
स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार पर सरकार का फोकस
मंत्री ने कहा कि मीरजापुर में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए लगातार कार्य हो रहे हैं।
उन्होंने अमृत फार्मेसी शुरू किए जाने का उल्लेख करते हुए बताया कि यहां से दवाएं व सर्जिकल उपकरण खुले बाजार से 60–90% तक कम कीमत पर उपलब्ध हैं।
उन्होंने यह भी बताया कि प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्रों पर भी मरीजों को सस्ती दवाएं मिल रही हैं, जिससे गरीबों को काफी राहत मिलती है।
मेडिकल कॉलेज का निरंतर विस्तार
अनुप्रिया पटेल ने कहा कि भारत सरकार की योजना के तहत राष्ट्रीय स्तर पर मेडिकल शिक्षा को विस्तार दिया जा रहा है।
- 2014 से पहले देश में 387 मेडिकल कॉलेज थे, जो अब बढ़कर 818 हो गए हैं।
- एमबीबीएस सीटें 51,000 से बढ़कर 1,28,000 हो चुकी हैं।
- पोस्ट ग्रेजुएट सीटें 31,000 से बढ़कर 80,000 तक पहुंच गई हैं।
उन्होंने कहा कि मीरजापुर मेडिकल कॉलेज में अब पीजी की पढ़ाई भी शुरू होगी और धीरे-धीरे इसे और उन्नत किया जाएगा।
“स्वस्थ भारत ही विकसित भारत का आधार”
राज्यमंत्री ने कहा कि 2047 तक विकसित भारत का लक्ष्य तभी पूरा होगा जब देश स्वस्थ होगा।
उन्होंने छात्रों और युवाओं से कहा कि डॉक्टर और शिक्षक का स्थान समाज में सदैव ऊंचा होता है और उनकी तुलना किसी से नहीं की जा सकती।
कार्यक्रम में हुए स्वागत एवं संबोधन
समारोह में भाजपा जिला अध्यक्ष समेत कई पदाधिकारियों ने उपस्थित लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने का संदेश दिया। मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य संजीव कुमार ने मंत्री का स्वागत कर कॉलेज की उपलब्धियों और नई मशीन की क्षमताओं की जानकारी साझा की।









