
उन्नाव: पीड़ित वादी के पक्ष में विवेचना करने की एवज में 50 हजार की रिश्वत मांगने का आरोप में पीड़ित की शिकायत पर एंटी करप्शन टीम ने जाल बिछाकर दरोगा राजेन्द्र को जनरल स्टोर की दुकान पर रिश्वत लेते दबोच लिया। दरोगा को घसीटते हुए कार में ठूंसकर ले गई टीम।
जानकारी के मुताबिक एक साल पहले ही दीवान से दरोगा के पद पर राजेन्द्र सरोज का प्रमोशन हुआ था। पुरवा कोतवाली से करीब 500 मीटर दूरी पर एन्टी करप्शन टीम ने कार्रवाई को दिया अंजाम। पुरवा कोतवाली में तैनात दरोगा राजेन्द्र सरोज एक्सीडेंट मामले में विवेचना कर रहे थे।

उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।