Search
Close this search box.

UP By Election 2024: सपा ने उम्मीदवारों का फाइनल लिस्ट किया जारी, कांग्रेस को मिली दो सीटें

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

UP By Election 2024: यूपी की 10 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने वाली है ऐसे में सभी पार्टियां तैयारियों में लगी हैं. सूत्रों की माने तो समाजवादी पार्टी ने उपचुनाव वाली सीटों पर प्रत्याशियों के नाम फाइनल कर लिए हैं. जल्द ही सार्वजनिक तौर पर नाम का ऐलान किया जाएगा. सपा कांग्रेस को उपचुनाव में दो सीटें ऑफर कर सकती है, वहीं दो सीटों पर अभी सपा प्रत्याशियों के नाम फाइनल नहीं हुए हैं.

किसे कहां से मिल सकता है टिकट? 
सूत्रों के मुताबिक सपा सीसामऊ से इरफान सोलंकी की पत्नी नसीम सोलंकी को टिकट दे सकती है. वहीं, मझवा से रमेश कुमार बिंद के बेटे ज्योति बिंद प्रत्याशी हो सकती हैं. कुंदरकी से पूर्व विधायक हाजी रिजवान उम्मीदवार हो सकते हैं. कटहरी से लाल जी वर्मा की पत्नी सुभावती वर्मा प्रत्याशी हो सकती हैं. करहल से तेज प्रताप यादव को टिकट दिया जा सकता है. मिल्कीपुर से अवधेश प्रसाद के बेटे अजीत प्रसाद का नाम लगभग फाइनल है.

दो सीटों पर लड़ेगी कांग्रेस
वहीं, दो सीटें ऐसी हैं, जिन पर अभी समाजवादी पार्टी ने उम्मीदवारों के नाम फाइनल नहीं किए हैं. अखिलेश यादव इन दो सीटों पर भी नाम फाइनल कर देंगे.  इसमें मीरापुर और फूलपुर सीट शामिल हैं. सूत्रों के मुताबिक गाजियाबाद और खैर समाजवादी पार्टी गठबंधन में कांग्रेस को दे सकती है.

इन 10 विधानसभा सीटों पर होगा उपचुनाव 
यूपी की जिन 10 विधानसभा सीटों पर उप चुनाव होना है, उनमें मझवां, मीरापुर, गाजियाबाद सदर, मिल्कीपुर, कटेहरी, फूलपुर, खैर और कुंदरकी सीट शामिल हैं. इनमें से पांच सीटों पर सपा का कब्जा था. जबकि तीन सीटें बीजेपी और एक एक सीट निषाद पार्टी और राष्ट्रीय लोकदल के पास थी. इनमें से 9 ऐसी हैं, जहां के विधायक सांसद बने हैं जबकि सीसामऊ पर सपा विधायक इरफान सोलंकी को सजा के बाद सदस्यता जाने के चलते चुनाव होगा. जिन 10 सीटों पर उपचुनाव होना है. उनमें से 5 सीट पर सपा का कब्जा था. बची हुई 5 में से बीजेपी के पास 3, निषाद पार्टी और आरएलडी के पास एक-एक सीट थी.

Ujala Sanchar
Author: Ujala Sanchar

उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।

Leave a Comment

और पढ़ें