यूपी: बागपत जिले से एक बेहद गंभीर और संवेदनशील मामला सामने आया है, जिसमें एक महिला टीचर ने मानसिक और शारीरिक उत्पीड़न से परेशान होकर अपने कॉलेज प्रबंधन पर गंभीर आरोप लगाते हुए खून से लिखा ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा। शिक्षिका ने इस ज्ञापन में महामहिम राष्ट्रपति से अपने परिवार सहित इच्छा मृत्यु की अनुमति देने की भी मांग की है।
इस घटना के बाद जिले में प्रशासनिक अमले में हड़कंप मच गया है और मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति का आकलन कर रहे हैं और मामले की गहन जांच कर रहे हैं।









