बरेली. उत्तर प्रदेश के बरेली से एक हैरान करने वाली खबर आयी है, जनपद के शीशगढ़ में एक किशोर की एक परिवार के चार लड़कों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी. 10वीं के छात्र की हत्या इसलिए की गई क्योंकि चारों आरोपी में से एक ने कहा था कि वह उसके बहना से प्यार करता है. इसी बात पर लड़की के भाई ने ऐतराज जताया जिसके बाद चारों लड़कों ने किशोर की बेरहमी से पिटाई कर दी. जिससे उसकी मौत हो गई. इस मामले में मृतक के मामा की तहरीर पर पुलिस ने गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है .
रविवार शाम लगभग 8 बजे शीशगढ़ में पांच लड़कों के बीच झगड़ा हो गया था. झगड़े में एक लड़के के सिर में गंभीर चोट लगने पर परिजन उसे इलाज के लिए बरेली ले जा रहे थे, इसी दौरान उसकी रास्ते में मौत हो गई. मृतक के मामू तौफीक की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी. मृतक 10वीं कक्षा का छात्र था.
पुलिस ने दर्ज किया गैर इरादतन हत्या का मुकदमा
मृतक मोहम्मद अर्शिल पुत्र बकील अहमद उम्र लगभग 16 वर्ष कस्बे के मोहल्ला दर्जी चौक का निवासी था. मृतक के मामू तौफीक अहमद की तहरीर पर पुलिस ने कस्बे के ही एक बालिग और तीन नाबालिग के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज किया है. मृतक कस्बे के ही एक स्कूल में 10वीं का छात्र था. इंस्पेक्टर राधेश्याम ने बताया कि बच्चों के झगड़े में एक बच्चे की मौत हो गई है. आरोपी 4 लड़कों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. फ़िलहाल सभी आरोपी फरार हैं.

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।