UP Job: उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम में संविदा पर चालकों की बम्पर भर्ती होने जा रही हैं। शैक्षिक योग्यता और मिलने वाले पारिश्रमिक तय कर दिया गया है। प्रदेश भर के 115 डिपो में छह हजार संविदा चालकों की भर्ती की मंजूरी मिली हैं। इच्छुक आवेदनकर्ता शैक्षिक योग्यता के आधार पर अपने जिले के क्षेत्रीय प्रबंधक कार्यालय में आवेदन कर सकेंगे।
प्रपत्रों की जांच में पास होने पर ड्राइविंग टेस्ट होगा। पास होने पर सीधी भर्ती में कर्मचारी या बिचौलिए अवैध धनराशि मांगते हैं तो 1800-180-2877 पर शिकायत कर सकते हैं।
जरुरी योग्यता …
आवेदक की लंबाई कम से कम 5 फुट 3 इंच होना चाहिए। न्यूनतम उम्र 23 वर्ष 6 माह, शैक्षिक योग्यता आठवीं पास। आवेदक के भारी वाहन चलाने का दो वर्ष पुराना ट्रांसपोर्ट ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए। 22 दिन ड्यूटी व पांच हजार किलोमीटर पूरा करने पर 3000 रुपये प्रोत्साहन। दो वर्ष की निर्धारित सेवा पूरी करने पर 16,593 फिक्स वेतन दुर्घटनारहित बस संचालन करने पर अतिरिक्त वार्षिक प्रोत्साहन।
ईपीएफ, दुर्घटना बीमा 7.50 लाख रुपये तक की सुविधा देगा। फ्री बस यात्रा पास की सुविधा नियम, शर्ते के मुताबिक मिलेगा। एक रुपये 89 पैसा प्रति किमी मानदेय, 22 दिन रहेगी ड्यूटी-भत्ता शैक्षिक योग्यता आठवीं पास, न्यूनतम उम्र साढ़े 23 साल होनी चाहिए।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।