
UP News: लखनऊ स्थित सपा कार्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने करनी सेना को लेकर सरकार पर निशाना साधा. अखिलेश यादव ने कहा कि अगर राणा सांगा पर दिए बयान को लेकर सांसद रामजी लाल सुमन के साथ कोई घटना होती है तो इसके लिए सीएम खुद जिम्मेदार होंगे। क्योंकि वो खुद उस संगठन (करणी सेना) पर हाथ रखे हैं।
उन्होंने कहा कि सीएम ऐसे लोगों को बढ़ावा दे रहे हैं। जिस तरह से हिटलर के जमाने में होता था। वहीं इस सरकार में हो रहा है। एक अंडरग्राउंड फौज तैयार कर रखी है। जो समय समय पर थाने में लोगों को अपमानित कर रही है। तहसील में अपमानित कर रही है।अखिलेश ने कहा- भाजपा अपनी नाकामी छिपाने के लिए कम्यूनल रास्ता अपना रही है। खासकर सबसे अयोध्या हारी है। तब से और कम्यूनल हो रही है। पूरे यूपी पर गोरखपुर के लोग राज कर रहे हैं।
इस दौरान उन्होंने खुद बसपा के कद्दावर नेता और पूर्व मंत्री दद्दू प्रसाद को सपा की सदस्यता दिलाई। इसके अलावा, बसपा के पूर्व कॉर्डिनेटर सलाउद्दीन ने भी सपा जॉइन की। अखिलेश ने केंद्र सरकार की मुद्रा योजना के आंकड़ों को लेकर सवाल उठाए, कहा कि मुद्रा योजना झूठ योजना बनकर रह गई। मुद्रा योजना के तहत 33 लाख करोड़ बांटे गए। इनकी कोई जांच हुई? 52 करोड़ लोगों को लोन दिया गया है तो बेरोजगारी जीरो होनी चाहिए थी। इसका जवाब कौन देगा सरकार या बैंक?
मुख्यमंत्री से पूछा जाए कि जीरो पॉवर्टी होती क्या है। 15 करोड़ लोग राशन पा रहे हैं। उनकी प्रति कैपिटा इनकम क्या है। जब सीएम गोरखपुर से लौटते हैं तो वहां हत्या हो जाती है। पूरे यूपी पर गोरखपुर के लोग शासन कर रहे हैं। अखिलेश ने केंद्र सरकार की मुद्रा योजना के आंकड़ों को लेकर सवाल उठाए। कहा कि मुद्रा योजना झूठ योजना बनकर रह गई। मुद्रा योजना के तहत 33 लाख करोड़ बांटे गए। इनकी कोई जांच हुई? 52 करोड़ लोगों को लोन दिया गया है तो बेरोजगारी जीरो होनी चाहिए थी। इसका जवाब कौन देगा सरकार या बैंक?

उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।