UP Crime: मुजफ्फरनगर मे भंगेला गांव के अनुज कुमार को उसी की धर्मपत्नी सन्नो उर्फ़ पिंकी ने कॉफी में जहर मिलाकर पिला दिया। गंभीर हालत मे युवक को मेरठ रैफर किया गया है।
परिजनों की तहरीर पर पत्नि के खिलाफ हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज हुआ है। पत्नि ने ऐसा किस वजह से किया यह पुलिस जांच के बाद ही बता पायेगी।









