UP News: चिरईगांव ग्राम पंचायत बराई के प्राथमिक विद्यालय के बच्चों को कूड़े के पास जमीन पर बिठाकर मिड डे मील का भोजन खिलाया जा रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम पंचायत में तीन-तीन सफाई कर्मचारी तैनात हैं, लेकिन विद्यालय में साफ-सफाई नहीं होती।
पूरे कैंपस में बड़ी-बड़ी घास उग आई है। शिक्षक और बच्चे कैंपस में ही कूड़ा डालते हैं। आए दिन बच्चों की तबीयत खराब रहती है। ऐसे में उनकी उपस्थिति भी कम होती है।
खंड शिक्षा अधिकारी प्रीति सिंह ने बताया कि बच्चों को कमरे में साफ-सुथरी जगह पर बिठाकर एमडीएम खिलाने को कहा गया है। अगर कूड़े के पास ऐसा किया जा रहा है तो कार्रवाई होगी।

उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।