Search
Close this search box.

UP Police Constable result: यूपी पुलिस का जारी हुआ रिजल्ट, किस वर्ग की कितनी रही कटऑफ, इस दिन होगा फिजिकल टेस्ट; 2.5 गुना अधिक सफल

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

यूपी: उत्तर प्रदेश सिपाही भर्ती परीक्षा कट ऑफ जारी कर दी गई है। 60,244 पदों पर सीधी भर्ती के लिए अगस्त माह में लिखित परीक्षा आयोजित की गई थी। इसकी कटऑफ लिस्ट उप्र पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने गुरुवार को जारी कर दी। परीक्षार्थी अपना परिणाम uppbpb.gov.in पर देख सकते हैं। 

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर यह जानकारी दी है। सिपाही भर्ती परीक्षा का आयोजन अगस्त में दस पालियों में हुआ था। यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में करीब 48 लाख अभ्यर्थी पंजीकृत हुए थे, लगभग 32 लाख अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी थी। लिखित परीक्षा के बाद फिजिकल टेस्ट के लिए रिक्तियों के 2.5 गुना अभ्यर्थियों का चयन किया है।

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा कि आरक्षी नागरिक पुलिस के पदों पर सीधी भर्ती-2023 की दिनांक 23, 24, 25 30 और 31 अगस्त 2024 को लिखित परीक्षा हुई थी। 

परीक्षा के अंकों की श्रेष्ठता और आरक्षण के लंबवत एवं क्षैतिज नियमों के अनुसार, चयन प्रक्रिया के अगले चरण, अभिलेखों की जांच तथा शारीरिक मानक परीक्षण (DV / PST) के लिए अर्ह पाए गए अभ्यार्थियों की सूची और तत्संबंधी विज्ञप्ति बोर्ड की वेबसाइट https://uppbpb.gov.in पर जारी कर दी गई है .

आरक्षी नागरिक पुलिस के पदों पर सीधी भर्ती-2023 की दिनांक 23, 24, 25 30 व 31 अगस्त 2024 को सम्पन्न लिखित परीक्षा के प्राप्तांकों की श्रेष्ठता, और आरक्षण के लम्बवत एवं क्षैतिज नियमों के अनुसार चयन प्रक्रिया के अगले चरण, अभिलेखों की संवीक्षा तथा शारीरिक मानक परीक्षण (DV / PST) हेतु…

— Uttar Pradesh Police Recruitment & Promotion Board (@upprpb) November 21, 2024

जनवरी माह के तीसरे सप्ताह में शारीरिक दक्षता परीक्षा

बोर्ड कट ऑफ सूची में वरिष्ठता के आधार पर ढाई गुना अभ्यर्थियों (1,74,316) को चयनित कर दिसंबर के तीसरे सप्ताह में दस्तावेजों का परीक्षण और शारीरिक मानक परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा। दस्तावेजों का परीक्षण और शारीरिक मानक परीक्षा में अर्ह (उत्तीर्ण) अभ्यर्थियों को जनवरी माह के तीसरे सप्ताह में शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा। इससे संबंधित सूचनाएं बोर्ड द्वारा जल्द जारी की जाएंगी। बोर्ड द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक अभ्यर्थियों के अंकों का संपूर्ण विवरण भर्ती प्रक्रिया के संपन्न होने के बाद प्रकाशित किया जाएगा।

देखें किस वर्ग की कितनी कटऑफ रही
अनारक्षित वर्ग की कटऑफ- 214.04644
ईडब्ल्यूएस वर्ग की कटऑफ- 187.31758
ओबीसी वर्ग की कटऑफ- 198.99599
एससी वर्ग की कटऑफ- 178.04955
एसटी वर्ग की कटऑफ- 146.73835

महिला वर्ग की कितनी रही कटऑफ
अनारक्षित की कटऑफ- 203.90879
ईडब्ल्यूएस की कटऑफ- 180.23366
ओबीसी की कटऑफ- 189.39256
एससी की कटऑफ- 169.13167
एसटी की कटऑफ- 136.02707

UP Police Result 2024: ऐसे चेक करें परिणाम
यूपी पुलिस सिपाही भर्ती का रिजल्ट चेक करने के लिए अभ्यर्थी को रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि डालनी होगी। फिर कैप्चा भरें, इसके बाद आपको साइन करना होगा। फिर आपका परिणाम दिख जाएगा। अगर आप परीक्षा में उत्तीर्ण हो गए हैं तो नीचे हरे रंग में लिखा आएगा, Congratulations, You have been shortlisted for DV/PST।

Leave a Comment

और पढ़ें