नौगढ़ में यूपी ग्रामीण खेल कबड्डी लीग प्रतियोगिता का आयोजन, बालक- बालिकाओं ने दिखाया दमखम, सपा नेता अनिल यदुवंशी ने दिए प्रमाण पत्र

नौगढ़: भेड़ा फॉर्म ग्राउंड नौगढ़ में यूपी ग्रामीण खेल कबड्डी लीग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सपा युवा नेता अनिल सिंह यदुवंशी द्वारा प्रतियोगिता में विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। साथ में STM कॉलेज के प्रधानाचार्य विवेक यदुवंशी ने प्रतिभागियों का बढ़ाया हौसला। सपा नेता ने कहा ग्रामीण क्षेत्रों में प्रतिभा की कमी नहीं है बस युवाओं को सही दिशा निर्देश की जरूरत है। वहीँ संचालन अजय जी तथा सुहेल खान जी के द्वारा किया।

युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल विभाग द्वारा दो दिवसीय ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन 13 और 14 दिसंबर को किया गया। इस मौके पर एथलेटिक्स वॉलीबॉल कबड्डी और कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। उक्त कार्यक्रम का उद्घाटन खंड विकास अधिकारी अमित कुमार co नौगढ़ कृष्ण मुरारी शर्मा ने किया। प्रतियोगिता का आयोजन 3 वर्ग में किया गया।

सब जूनियर वर्ग जूनियर वर्ग और सीनियर वर्ग, सब जूनियर वर्ग में बालिका कबड्डी में बसौली की टीम विजेता और ललतापुर की टीम उपविजेता रहे। सब जूनियर बालक वर्ग में नौगढ़ जीआईसी की टीम प्रथम और ललतापुर की टीम देती रही वॉलीबॉल जूनियर वर्ग में ats गोलाबाद छात्रावास की टीम प्रथम और बाघि की टीम द्वितीय स्थान पर रहे।

सीनियर वर्ग कबड्डी बालक वर्ग में मैराह्वा की टीम विजेता रही जूनियर वर्ग बालिका 200 मीटर 400 मीटर और 800 मीटर दौड़ में बसौली के वंदना प्रथम स्थान मलेवरकी वंदना ने द्वितीय स्थान और बसौली अंजलि ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। हाई जम्प जूनियर वर्ग बालिका वर्ग में एस टी एम एजुकेशनल इंस्टीट्यूट की उजाला यादव ने प्रथम स्थान वंदना द्वितीय स्थान और अनुप्रिया तृतीय स्थान प्राप्त किया। सब जूनियर बालक वर्ग गोला प्रक्षेप में अजय ने प्रथम एस टी एम एजुकेशनल इंस्टीट्यूट के उज्ज्वल ने द्वितीय, और अमित कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

See also  जैविक खेती जागरूकता प्रचार रथ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

इस मौके पर एस टी एम एजुकेशनल इंस्टीट्यूट विशेशरपुर के प्रधानाचार्य विवेक यदुवंशी ने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा की नौगढ़ जैसे क्षेत्र में इस तरह के प्रतियोगिताएं लगातार होती रहनी चाहिए। जिससे बच्चों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर प्रदान हो सके, विजेता प्रतिभागियों को मेडल और प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया गया।

युवा कल्याण अधिकारी चकिया राहुल कुमार वर्मा, सुहेल खान अजय प्रताप, विजेंद्र यादव अंबेडकर ,अवधेश सुदामा ,मुन्नी देवी एवं अन्य पीआरडी जवान उपस्थित रहे। कार्यक्रम का आयोजन युवा कल्याण अधिकारी नौगढ़ विकासखंड सुनील कुमार ने किया। इस अवसर पर सूर्यकांत यादव, जिलाजीत यादव, प्रिंस, संदीप मौजूद रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *