UP: सपा ने यूपी विधानसभा उपचुनाव के लिए प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है। वहीं प्रत्याशी भी पुरे दमखम के साथ चुनावी मैदान में उतर गए है। अब आने वाले चुनावी मौहाल को देखना दिलचस्प होगा। उत्तर प्रदेश में 10 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए समाजवादी पार्टी (सपा) ने अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है.
आइए जानते हैं किसे कहां से मिला टिकट
समाजवादी पार्टी ने यूपी उपचुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में 6 उम्मीदवारों के नाम हैं. लिस्ट के मुताबिक, अखिलेश यादव की करहल विधानसभा सीट से तेज प्रताप यादव को टिकट मिला है. तेज प्रताप अखिलेश के चचेरे भाई हैं. वहीं, अयोध्या के मिल्कीपुर से अजीत प्रसाद को उम्मीदवार बनाया गया है. अजीत सांसद अवधेश प्रसाद के बेटे हैं.










