यूपी: एक हाथ में लाठी, दूसरे में पिस्‍टल, मीरापुर उपचुनाव में पत्‍थर चलते ही ऐक्‍शन में आई पुलिस; भागे हुड़दंगी

Ujala Sanchar

यूपी के मुजफ्फरनगर जिले की मीरापुर सीट के उपचुनाव के दौरान ककरौली में बवाल हो गया। वहां दो पक्षों के बीच मामूली बात पर विवाद की सूचना पर पहुंची पुलिस टीम पर हुड़दंगियों ने हमला कर दिया लेकिन जैसे ही हुड़दंगियों की ओर से पत्‍थर चले पुलिस ने उन्‍हें दौड़ा लिया।

इस दौरान एक पुलिसवाले के एक हाथ में लाठी और दूसरे में नंगी पिस्‍टल देखी गई। पुलिस के तेवर देख हुड़दंगी गांव की ओर भाग खड़े हुए। पुलिस ने उनका काफी दूर तक पीछा भी किया। बाद में हुडदंगियों को खदेड़ती पुलिस के ऐक्‍शन मोड वाली तस्‍वीरें भी सामने आईं।

इस बारे में मुजफ्फरनगर के एसएसपी अभिषेक कुमार सिंह ने बताया कि मीरापुर विधानसभा उपचुनाव में वोट पड़ रहे हैं। इस बीच ककरौली से सूचना मिली कि यहां दो पक्षों के बीच किसी छोटी सी बात पर विवाद हो गया है। पुलिस मौके पर पहुंची। समझा-बुझाकर भीड़ को हटाने की कोशिश की कि तभी कुछ लोगों ने पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया। इसके बाद पुलिस ने हल्‍का बल प्रयोग करते हुए हुड़दंगियों को वहां से हटा दिया।

देर तक रहा अफरा-तफरी का माहौल

ककरौली में हुड़दंग, पथराव और फिर लाठीचार्ज को लेकर काफी देर तक उहापोह की स्थिति रही। पुलिस पूरे तेवर में नजर आई। तनाव को देखते हुए इस क्षेत्र में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। उधर इस सीट से आरएलडी उम्‍मीदवार और सपा प्रत्‍याशी ने अपनी-अपनी श्किायत की है। आरएलडी उम्‍मीदवार ने जहां सपा पर फर्जी वोटिंग की कोशिश का आरोप लगाया है वहीं सपा ने प्रशासन पर उसके वोटरों को भगाने का आरोप लगाया है। दोनों ने एक-दूसरे पर आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है।

Spread the love

Leave a Comment