Search
Close this search box.

Varanasi: वंदेभारत एक्सप्रेस दूसरे दिन भी 10 घण्टे देरी से हुई रवाना, यात्रियों को हुई परेशानी 

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

Varanasi: कैंट स्टेशन से चलने वाली वंदेभारत एक्सप्रेस दूसरे दिन भी 10 घंटे की देरी से रवाना हुई। इससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। प्रयागराज जंक्शन और प्रयागराज रामबाग के बीच चल रहे कार्यों के कारण रेल रूट डायवर्जन किया गया है। इसकी वजह से ट्रेनें लेटलतीफी के साथ चल रही हैं। 

कैंट स्टेशन के सुबह छह बजे दिल्ली जाने वाली ट्रेन संख्या 22415 वंदेभारत एक्सप्रेस निर्धारित समय से 10.15 घंटे की देरी से शाम 4.15 बजे रवाना हुई। इससे पहले यह ट्रेन संख्या 22416 कैंट स्टेशन पर 12.15 घंटे की देरी से दूसरे दिन रविवार को पहुंची थी। इस कारण यात्रियों को लंबा इंतजार करना पड़ा। 

नई दिल्ली से आने वाली ट्रेन संख्या 22436 वंदेभारत एक्सप्रेस 7 घंटे की देरी से रात करीब 9 बजे कैंट पहुंची। इस ट्रेन को री-शेड्यूल कर रात 10 बजे यहां से रवाना किया गया। इसके साथ ही कैंट रेलवे स्टेशन से गुजरने वाली नई दिल्ली-जयनगर स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस 9 घंटे, दानापुर-आनंदविहार टर्मिनल जनसाधारण एक्सप्रेस 6 घंटे की देरी से रवाना हुई। 

इसी प्रकार एलटीट-जयनगर पवन एक्सप्रेस 5.30 घंटे, देहरादून-हाबड़ा उपासना एक्सप्रेस 3 घंटे की देरी से गुजरीं। वहीं हरिहर एक्सप्रेस, ताप्ती-गंगा एक्सप्रेस, पंजाब मेल, बलिया-दादर सेंट्रल स्पेशल आदि गाड़ियां भी लेट रहीं। इससे यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ी।

Leave a Comment

और पढ़ें