Varanasi: भेलूपुर थाना के पास पानी टंकी के नजदीक उस समय अफरा-तफरी मच गई जब मिट्टी की एक ऊंची दीवार भरभरा कर गिर गई और काम कर रहे मजदूर इसके नीचे दब गए। इस हादसे में कुल 11 मजदूर मलबे की चपेट में आ गए, जिनमें से एक मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। सभी घायलों को तत्काल बीएचयू ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है।

जानकारी के मुताबिक, ये मजदूर मिर्जापुर के कौवासाथ गांव के निवासी हैं और आज ही ठेकेदार अरुण तिवारी ने इन्हें काम के लिए बुलाया था। घटनास्थल पर मजदूर मिट्टी की कटाई का काम कर रहे थे। दीवार की मिट्टी काफी गीली थी और करीब 10 फीट ऊंची थी। मजदूर मिट्टी की कटाई कर रहे थे, तभी दीवार के एक बड़े हिस्से ने लगभग 12 फीट के दायरे में गिरते हुए मजदूरों को अपनी चपेट में ले लिया।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।