Search
Close this search box.

वाराणसी: 55 वर्षीय महिला गीता देवी लापता, परिजनों ने सार्वजनिक की अपील

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

वाराणसी: थाना लोहता क्षेत्र अंतर्गत फत्तेगंज (ऊँचगांव), पोस्ट कोरौता निवासी गीता देवी (उम्र 55 वर्ष) 10 जून से अपने घर से लापता हैं। परिजनों के अनुसार, गीता देवी की मानसिक स्थिति असामान्य है और वह लाल रंग की साड़ी पहनकर घर से निकली थीं, जिसके बाद से उनका कोई पता नहीं चल सका।

लापता महिला के पति रमाशंकर यादव ने बताया कि गीता देवी का रंग गोरा है और उनकी लंबाई लगभग 5 फीट 2 इंच है। गुमशुदगी की सूचना स्थानीय थाना लोहता में दर्ज कराई गई है, साथ ही गांव और आस-पास के इलाकों में उनकी तलाश जारी है।

परिजनों ने आम जनता से अपील की है कि यदि किसी को गीता देवी के बारे में कोई जानकारी मिले तो नीचे दिए गए संपर्क नंबरों पर सूचना दें:

मोबाइल नंबर:
9336822607
9336294780

सूचना देने वाले व्यक्ति को उचित इनाम देने की घोषणा भी परिजनों द्वारा की गई है। लापता महिला से जुड़ी कोई भी जानकारी स्थानीय पुलिस को या सीधे परिवार से साझा करने की विनती की गई है।

Leave a Comment

और पढ़ें