
Varanasi : वंदे भारत पर पथराव कराने वाला आरोपी ज्यादा पढ़ा-लिखा नहीं है। पूछताछ में मिले जवाब से एटीएस असंतुष्ट है। उससे और कड़ाई से पूछताछ की जाएगी। शाहिद मोबाइल की तकनीक का एक्सपर्ट भी है।
वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पर 300 रुपये देकर पथराव कराने का आरोपी मोहम्मद हुसैन उर्फ शाहिद ज्यादा पढ़ा-लिखा नहीं है। इसके बावजूद इस्लाम के साथ ही मोबाइल से संबंधित तकनीक पर उसकी पैठ गहरी है। पूछताछ में उसके जवाबों से एटीएस के अफसर संतुष्ट नहीं नजर आए। इसलिए एटीएस शाहिद के मोबाइल के साथ ही उसका अतीत भी खंगाल रही है।
एटीएस के अफसरों की जांच और शाहिद से पूछताछ में सामने आया कि वह देश के अलग-अलग महानगरों में रह कर मजदूरी का काम करता रहा है। जब उसे काम से छुट्टी मिलती थी वह चौरहट, पुरानी बस्ती पड़ाव स्थित किराये के कमरे पर भी आता-जाता रहता था।
वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पर पथराव का मामला अगस्त में समाचार पत्रों में प्रकाशित हुआ तो वह पड़ाव से बंगलूरू भाग गया था। लगभग एक महीना रहने के बाद जब वह आश्वस्त हो गया कि अब उसे कोई नहीं पकड़ेगा तो वह बंगलूरू से भागलपुर चला गया। इधर एटीएस की टीम ने गिरफ्तार पवन से पूछताछ कर शाहिद के बारे में पूरी जानकारी जुटा ली थी।

उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।