वाराणसी। एसीपी सारनाथ विदुष सक्सेना ने आज सारनाथ पर्यटक थाना का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने मालखाना, रजिस्टरों और अन्य सभी अभिलेखों की गहन जांच की। मीडिया से बातचीत में एसीपी ने बताया कि निरीक्षण के दौरान किसी प्रकार की बड़ी कमी नहीं पाई गई। जहां कुछ छोटी खामियां थीं, उन्हें तुरंत दुरुस्त करने के निर्देश दे दिए गए हैं।
एसीपी विदुष सक्सेना ने कहा कि सारनाथ अंतरराष्ट्रीय स्तर का महत्वपूर्ण पर्यटन केंद्र है, जहाँ देश–विदेश से बड़ी संख्या में पर्यटक प्रतिदिन आते हैं। ऐसे में उनकी सुरक्षा और सहायता के लिए पर्यटक थाना हमेशा तैयार रहता है।
उन्होंने बताया कि यदि किसी पर्यटक को किसी भी प्रकार की दिक्कत या शिकायत होती है, तो वह सीधे पर्यटन थाने में संपर्क कर सकता है। यहां तैनात पुलिस कर्मी पर्यटक की समस्या को तत्परता और संवेदनशीलता के साथ सुनकर उसका समाधान करने का प्रयास करते हैं।
एसीपी ने पर्यटक थाना के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि पुलिस का मुख्य उद्देश्य यहां आने वाले हर पर्यटक की सुरक्षा और सुविधा सुनिश्चित करना है।






