Search
Close this search box.

वाराणसी: अडानी मॉडल स्कूल चैंपियनशिप का भव्य आयोजन, नगर आयुक्त हिमांशु नागपाल ने किया प्रतिभागियों को सम्मानित

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

वाराणसी। रायफल क्लब वाराणसी में स्कॉलर प्लैनेट द्वारा आयोजित समीक्षा बैठक एवं अडानी मॉडल स्कूल चैंपियनशिप का आयोजन शुक्रवार को बड़े उत्साह और उल्लास के साथ किया गया। इस अवसर पर नगर के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी, शिक्षाविद और स्कूली छात्र-छात्राएं बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति

इस अवसर पर नगर आयुक्त श्री हिमांशु नागपाल, एडीएम अमित कुमार भारतीय, सेवानिवृत्त आईएएस गौरी कुमार (मुख्य कार्यकारी, जीकैप वर्ल्ड सॉफ्टेक प्राइवेट लिमिटेड), तथा जिला परियोजना समन्वयक अनुराग दुबे मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। इसके अलावा अडानी मॉडल चयनित सात राजकीय हाई स्कूल और इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य, शिक्षक और छात्र-छात्राओं ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया।

पुरस्कार वितरण एवं सम्मान समारोह

कार्यक्रम के दौरान नगर आयुक्त हिमांशु नागपाल ने तीन चैंपियन विद्यालयों, तीन उत्कृष्ट शिक्षकों, तीन श्रेष्ठ छात्रों, साथ ही एम्बेसडर शिक्षक और छात्र-छात्राओं को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन एवं शैक्षणिक योगदान के लिए सम्मानित किया।

उन्होंने बच्चों से स्कॉलर प्लैनेट एप्लीकेशन के अनुभव साझा करने को कहा और इस पहल की सराहना करते हुए कहा “यह डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म बच्चों को बेहतर सीखने का अवसर दे रहा है और उनकी शैक्षिक दक्षता में उल्लेखनीय वृद्धि कर रहा है।”

डिजिटल शिक्षा को मिला प्रोत्साहन

जिला समन्वयक अनुराग दुबे ने डिजिटल शिक्षा को बढ़ावा देने में स्कॉलर प्लैनेट के प्रयासों की सराहना की और कहा कि यह पहल ग्रामीण और शहरी छात्रों के बीच की शैक्षिक दूरी को कम कर रही है।

वहीं, सेवानिवृत्त आईएएस गौरी कुमार ने अपने संबोधन में कहा “स्कॉलर प्लैनेट जैसी पहलें शिक्षा के क्षेत्र में क्रांति ला रही हैं। यह प्लेटफ़ॉर्म छात्रों को बेहतर शिक्षा देने के साथ-साथ शिक्षकों को भी अपने कौशल में सुधार करने का अवसर प्रदान कर रहा है।”

कार्यक्रम संयोजन और आयोजन टीम

इस आयोजन में स्कॉलर प्लैनेट टीम से प्रोग्राम प्रबंधक हिमांशु वैश्य, परियोजना प्रबंधक कार्तिकेय तोमर, फील्ड कोऑर्डिनेटर शिव कुमार वर्मा ने सक्रिय भूमिका निभाई।

Leave a Comment

और पढ़ें