वाराणसी: आगामी दिनों पड़ने वाले कुंभ की तैयारियों को देखते हुए अपर निदेशक उत्तर प्रदेश शासन डा0 असलम अंसारी के द्वारा नगर निगम में नगर स्वास्थ्य अधिकारी के कार्यालय कक्ष में समीक्षा बैठक की गई।
समीक्षा बैठक में अपर निदेशक द्वारा निर्देशित किया गया कि कुंभ के समय अतिरिक्त सफाई कर्मियों की तैनाती की जाय तथा सभी सफाई कर्मी पूरी तरह से ड्रेस में होंगे। अपर निदेशक द्वारा निम्नलिखित निर्देश दिए गए:-
- कुंभ के समय पर्याप्त सफाई कर्मी तैनात किए जाएं।
- सभी सफाई कर्मी ड्रेस में होंगे।
- सफाई कर्मियों की 24 घण्टे की पाली में ड्यूटी लगाई जाय, तथा उनकी उपस्थिति बायोमीट्रिक मशीन के माध्यम से किया जाय।
- सफाई की जॉच शहर में लगे कैमरे के माध्यम से किया जाय।
- चौड़ी सड़कों पर मैकेनाइज्ड सफाई कराई जाय।
- कुंभ के समय सभी अधिकारी/ कर्मचारी की अवकाश स्वीकृत नहीं किए जाएंगे।
- सीवर के ढक्कन कहीं टूटे न हो, सीवर ओवरफ्लो न होने पाए।
- सभी प्रमुख स्थानों पर मार्ग प्रकाश की व्यवस्था सुदृढ़ हो।
- अलाव एवं शेल्टर होम की संख्या पर्याप्त हो, सभी नागरिक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाय।
- सड़कों गलियों, घाटों पर कहीं स्क्रैप न हो उसे हटा दिया जाय।
- सभी प्रमुख प्रवेश मार्ग एवं चौराहों पर कुंभ से संबंधित स्वागत द्वार के होर्डिंग लगाए जाएं।
- नगर के सभी प्रमुख सरकारी कार्यालयों का रंग रोगन, प्रकाश की व्यवस्था की जाय।
- सभी अधिकारी एवं कर्मचारी एलर्ट मोड में रहेंगे।
- सभी अधिकारी कार्यों की मॉनिटरिंग स्वयं करेंगे।
- कुंभ के दौरान स्वयं सेवी संस्थाओं का भी सहयोग लिया जाए।
बैठक में नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा0 सुरेन्द्र कुमार चौधरी, जोनल स्वच्छता अधिकारी रवि चंद्र निरंजन, गजेंद्र सिंह, पशु चिकित्सा अधिकारी संतोष पाल, जन संपर्क अधिकारी संदीप श्रीवास्तव, सभी खाद्य एवं स्वास्थ्य निरीक्षक, एसबीएम की टीम एवं अन्य लोग उपस्थित थे।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।