Search
Close this search box.

वाराणसी: अपर महाप्रबंधक पूर्वोत्तर रेलवे ने अनुकंपा नियुक्ति एवं आर्बिट्रेशन मामलों की की समीक्षा

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

वाराणसी: पूर्वोत्तर रेलवे के अपर महाप्रबंधक विनोद कुमार शुक्ल ने आज मंडल रेल प्रबंधक आशीष जैन के साथ भारतेन्दु सभागार कक्ष में एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक की। बैठक में वाराणसी मंडल एवं उप मुख्य इंजीनियर निर्माण वाराणसी से संबंधित चल रहे आर्बिट्रेशन मामलों, तथा मृतक कर्मचारियों के आश्रितों को समापक भुगतान एवं अनुकम्पा नियुक्ति के लम्बित मामलों पर विस्तृत समीक्षा की गई।

बैठक में अपर मंडल रेल प्रबंधक (ऑपरेशन) अशोक कुमार वर्मा, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (समन्वय) विकास कुमार सिंह, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर द्वितीय विनीत कुमार, वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी अभिनव कुमार सिंह, उप मुख्य इंजीनियर निर्माण पंकज पांडेय, वरिष्ठ विधि अधिकारी (गोरखपुर) राहुल श्रीवास्तव, विधि अधिकारी (वाराणसी) रामनिहोरा लाल श्रीवास्तव सहित कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

समीक्षा के दौरान वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी अभिनव कुमार सिंह ने अपर महाप्रबंधक के समक्ष पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से मृतक आश्रितों के लंबित अनुकम्पा नियुक्ति मामलों का विस्तृत विवरण प्रस्तुत किया। उन्होंने बताया कि अधिकांश मामले आश्रितों के अवयस्क होने, शिक्षारत होने या परिवार में कोई पात्र आश्रित न होने के कारण लंबित हैं।

अपर महाप्रबंधक विनोद कुमार शुक्ल ने सभी मामलों को क्रमवार समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को न्यायोचित एवं त्वरित निर्णय लेकर मामलों के निस्तारण का निर्देश दिया।

Leave a Comment

और पढ़ें