वाराणसी: एएनएम अर्चना चौबे ने हाल ही में अर्बन नोडल अधिकारी डॉ. आर.के. सिंह और मुख्य चिकित्साधिकारी (सीएमओ) के खिलाफ पुलिस कमिश्नर को ज्ञापन सौंपा है। अर्चना का कहना है कि शासनादेश के विपरीत उनका स्थानांतरण कर दिया गया है।
ज्ञापन में उन्होंने बताया कि वह लिवर रोग से पीड़ित हैं और उनके पास इलाज से संबंधित सभी दस्तावेज मौजूद हैं, बावजूद इसके उन्हें फील्ड वर्क के लिए भेजा गया।
अर्चना ने आरोप लगाया कि सीएमओ और अर्बन नोडल अधिकारी ने न केवल शासनादेश की अवहेलना की, बल्कि उनसे अभद्र व्यवहार भी किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में स्वास्थ्यकर्मियों के साथ इस तरह का व्यवहार अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है।
चौबे ने शासनादेश के अनुरूप पोस्टिंग और जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।