Search
Close this search box.

वाराणसी: एंटी करप्शन टीम ने 10 हजार रिश्वत लेते हुए महिला इंस्पेक्टर और आरक्षी को किया गिरफ्तार

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

वाराणसी: कमिश्नरेट क्षेत्र की महिला थाना प्रभारी सुमित्रा देवी और महिला आरक्षी अर्चना को शनिवार को एंटी करप्शन यूनिट ने रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया। पुलिस सूत्रों के अनुसार मामला भदोही जिले के सिविल लाइन क्षेत्र के जलालपुर निवासी मेराज की शिकायत से सामने आया।

मामले का विवरण
मेराज ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उनके छोटे भाई की शादी बड़ागांव थाना क्षेत्र में हुई थी। शादी के बाद पति-पत्नी में झगड़ा हुआ और छोटे भाई की पत्नी ने महिला थाना में शिकायत दी। इस मामले में सुमित्रा देवी ने 14 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया, और आरोपियों के नाम मुकदमे से हटवाने के लिए मेराज से कुल 42,000 रुपये की मांग की। मेराज पहले ही 10,000 रुपये चुका चुका था।

कैसे हुई गिरफ्तारी
शुक्रवार को एंटी करप्शन टीम ने मेराज के सहयोग से जाल बिछाया। पीड़ित ने केमिकल लगे नोट महिला प्रभारी और आरक्षी को दिए। जैसे ही सुमित्रा देवी और आरक्षी अर्चना ने पैसे उठाए, एंटी करप्शन टीम ने उन्हें तुरंत हिरासत में ले लिया।

जांच जारी
दोनों को कैंट थाने ले जाया गया, जहां उनसे गहन पूछताछ की जा रही है। मामले की गंभीरता और पारदर्शिता को देखते हुए सभी पहलुओं की जांच की जा रही है। पुलिस विभाग में इस गिरफ्तारी ने हड़कंप मचा दिया है। फिलहाल काशी जोन के पुलिस अधिकारी इस पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दे रहे हैं।

Leave a Comment

और पढ़ें