Search
Close this search box.

वाराणसी: आशा कार्यकर्ताओं ने दिया मुख्यमंत्री को ज्ञापन, 1 नवम्बर से हड़ताल की चेतावनी, दिल्ली में होगा ऐतिहासिक धरना

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

वाराणसी: ऑल इंडिया आशा बहू कार्यकर्ती कल्याण समिति की ओर से शुक्रवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को संबोधित एक मांग पत्र (ज्ञापन) सौंपा गया। यह ज्ञापन समिति की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संगीता गिरी और प्रांतीय मुख्य सलाहकार मुन्नू लाल रावत के नेतृत्व में दिया गया।

ज्ञापन में आशा कार्यकर्ताओं ने अपनी कई लंबित मांगों को दोहराते हुए कहा कि-

  • आशा बहुओं को नियमित मानदेय और निश्चित वेतन दिया जाए।
  • उन्हें राज्य कर्मचारी का दर्जा प्रदान किया जाए।
  • प्रोत्साहन राशि का समय पर भुगतान सुनिश्चित किया जाए।

आशा कार्यकर्ताओं ने चेतावनी दी है कि यदि सरकार ने उनकी मांगों पर 1 नवम्बर 2025 तक कार्रवाई नहीं की, तो राष्ट्रीय स्तर पर कलमबंद हड़ताल शुरू की जाएगी। इस दौरान सभी आशा कार्यकर्ता अपने-अपने क्षेत्रों में सभी कार्यों का बहिष्कार करेंगी।

संगीता गिरी ने कहा कि यदि किसी भी आशा कार्यकर्ता के साथ स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों द्वारा उत्पीड़न किया गया, तो समिति अनिश्चितकालीन हड़ताल करने पर मजबूर होगी।

उन्होंने आगे बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ध्यान इस ओर आकर्षित करने के लिए 17 नवम्बर 2025 को दिल्ली में एक विशाल ऐतिहासिक धरना आयोजित किया जाएगा। यह धरना राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती चन्दा यादव के नेतृत्व में होगा। वाराणसी से लगभग 500 आशा कार्यकर्ता 16 नवम्बर को ट्रेनों और बसों से दिल्ली रवाना होंगी।

इस आंदोलन को पूर्ण समर्थन मुन्नू लाल रावत (प्रांतीय मुख्य सलाहकार), बद्री प्रसाद (जिला अध्यक्ष), रेशम लाल (कार्यवाहक अध्यक्ष), विनोद कुमार त्रिपाठी (जिला मंत्री) तथा चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी महासंघ, वाराणसी ने दिया है।

Leave a Comment

और पढ़ें