Search
Close this search box.

वाराणसी: बनारस-माधोसिंह रेल खण्ड पर सड़क उपयोगकर्ताओं को जागरूक हेतु नुक्कड़ नाटक का मंचन

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

वाराणसी: पूर्वोत्तर रेलवे का वाराणसी मंडल सड़क उपयोगकर्ताओं की संरक्षा को लेकर सतर्क है और उनकी सुरक्षा के लिए लगातार प्रयत्नशील है।

इसी क्रम में मंडल रेल प्रबंधक विनीत कुमार श्रीवास्तव के निर्देशन एवं वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी बलेंद्र पाल के नेतृत्व में वाराणसी मंडल के बनारस-माधोसिंह रेल खण्ड पर पड़ने वाले समपार फाटक सं LC संख्या 6 BC,7C,18C,20SPL पड़ने वाले समपार, बाजारों एवं लाइन के किनारे पड़ने वाले प्राथमिक विद्यालयों नाथूपुर,मझवा तथा निगतपुर में संरक्षा जागरुकता अभियान के तहत नुक्कड़ नाटकों का मंचन कर बच्चों को संरक्षा ज्ञान दिया गया।

उक्त नुक्कड़ नाटकों में स्कूली बच्चों को अनाधिकृत स्थानों से रेलवे ट्रैक पर न जाकर केवल रेलवे फाटकों अथवा उपरिगामी सेतुओं से ट्रैक पार करने, समपार फाटकों को पार करते समय सावधानी बरतने, फाटक बन्द होने की दशा में बुम के नीचे से ट्रैक पार न करने, गेट मैन पर अनाधिकृत दबाव नहीं डालने, क्षतिग्रस्त रेलवे फाटकों पर सावधानी बरतने एवं ओपन लाइन के रेलवे ट्रैक एवं विद्युत पोलों से सुरक्षित दूरी बनाए रखने के सम्बंध में रोचक नुक्कड़ नाटकों के मध्यम से जानकारी दी गयी।

इस अवसर पर वाराणसी मंडल के संरक्षा विभाग के संरक्षा सलाहकार सेफ्टी काउंसलरों में सर्व विजय यादव, उपेन्द्र कुमार, विनय कुमार श्रीवास्तव आदि द्वारा रेलवे सुरक्षा बल सदस्यों के साथ क्रमबद्ध रूप से विभिन्न विद्यालयों में सड़क मार्ग से जाकर शिक्षा अदालत के मंचन में सहयोग किया गया। इसके साथ ही रेलवे लाइन के किनारे पड़ने वाले विद्यालयों के बच्चों को जागरूकता हेतु 500 संरक्षा डायरी तथा 500 संरक्षा बैग/झोला वितरण भी किया गया।

Leave a Comment

और पढ़ें