वाराणसी। दीपावली पर्व के मद्देनज़र वाराणसी प्रशासन ने छोटे दुकानदारों को बड़ी राहत दी है। उत्तर प्रदेश के स्टांप एवं न्यायालय पंजीयन शुल्क राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रविंद्र कुमार जयसवाल ने निर्देश दिए हैं कि आगामी तीन दिनों तक सड़क किनारे छोटी दुकानें लगाने वालों को नहीं हटाया जाएगा।
मंत्री जायसवाल ने कहा कि दीपावली जैसे बड़े पर्व के दौरान ऐसे छोटे व्यापारी जो झालर, दीया-बत्ती, खिलौने, सजावटी सामान और पूजन सामग्री बेचकर अपनी जीविका चलाते हैं, उन्हें किसी प्रकार की बाधा न हो। प्रशासन का उद्देश्य है कि इन दुकानदारों की रोज़ी-रोटी पर त्योहार के समय संकट न आए।
पुलिस अधिकारियों ने भी आश्वासन दिया है कि दीपावली पर्व के दौरान छोटे दुकानदारों को परेशान नहीं किया जाएगा। साथ ही शहर में शांति व्यवस्था और सुचारू ट्रैफिक प्रबंधन बनाए रखने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।