वाराणसी: बीजेपी विधायक ने काशी अनाथालय के बच्चों के संग खेली होली, विधायक निवास पर खूब उड़े अबीर-गुलाल

वाराणसी: कैंट विधायक सौरभ श्रीवास्तव के आवास पर भव्य होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मध्य प्रदेश के उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला, पूर्व विधायक डॉ. ज्योत्सना श्रीवास्तव, विधायक सौरभ श्रीवास्तव, महानगर उपाध्यक्ष अभिषेक मिश्रा, और संचालक अमित राय ने दीप प्रज्ज्वलित कर की।

इसके पहले विधायक ने काशी अनाथालय के बच्चों संग होली खेलकर उत्सव की शुरुआत की। बच्चों ने कहा कि उन्होंने पहली बार इतना आनंददायक अनुभव किया। इसके बाद, शिवाजी नगर कॉलोनी में अस्थायी स्विमिंग पूल बनाकर सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ होली खेली गई।

रविवार को विधायक आवास पर हुए इस होली मिलन समारोह में भाजपा के वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति रही। कार्यक्रम में होली के पारंपरिक गीतों, गुलाब की पुष्प वर्षा और रंगों के बीच भाईचारे और सद्भाव का संदेश दिया गया। मुख्य अतिथि राजेंद्र शुक्ला ने कार्यकर्ताओं को होली की शुभकामनाएं देते हुए कहा, “भाजपा की सबसे बड़ी ताकत उसकी एकजुटता है। हमें संगठित होकर देश के विकास और जनकल्याण के लिए काम करना होगा।”

इस अवसर पर भाजपा नेताओं ने संगठनात्मक मजबूती और जनता की सेवा का संकल्प दोहराया। प्रदेश सरकार के मंत्री दयाशंकर मिश्रा “दयालु”, जिलाध्यक्ष व विधान परिषद सदस्य हंसराज विश्वकर्मा, महानगर अध्यक्ष प्रदीप अग्रहरि, पूर्व महानगर अध्यक्ष विद्यासागर राय, महापौर अशोक तिवारी, जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्य, विधायक सुशील सिंह, विधायक नीलरतन पटेल की सुपुत्री अदिति पटेल एवं अन्य प्रमुख नेता समारोह में शामिल हुए।

विधायक ने सभी अतिथियों और कार्यकर्ताओं को होली की शुभकामनाएं देते हुए कहा, “यह आयोजन हमारी साझा विरासत और एकता का प्रतीक है। भाजपा कार्यकर्ता मिलकर प्रदेश और संगठन को नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगे।” समारोह में कैलाश मठ के स्वामी आशुतोषानंद गिरि जी ने भी उपस्थित होकर सभी को आशीर्वाद प्रदान किया।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *