वाराणसी : गंगा के बढ़ते जलस्तर के कारण प्रशासन ने नौका संचालन पर प्रतिबन्ध लगा दिया गया था. लेकिन पिछले कुछ दिनों से गंगा का जलस्तर लगातार घट रहा है। ऐसे में अगस्त माह में बंद हुआ नौकाओं का संचालन अब धीरे-धीरे शुरू हो रहा है। इसी क्रम में जल पुलिस ने सोमवार से बजड़ों पर लगी रोक हटा ली है। यह रोक सख्त नियमों के साथ हटाई गई है।
जल पुलिस थाना प्रभारी मिथिलेश यादव ने बताया की मंगलवार से बड़ी और बुधवार से छोटी नाव भी गंगा में चलेंगी। नाविकों से बात कर उन्हें नियम बता दिए गए हैं। इसके अलावा सभी नावों पर क्षमता से आधी सवारी ही बैठाई जाएगी। किसी भी बजड़े का संचालन सुबह 6 बजे से पहले और शाम के 6 बजे के बाद नहीं होगा।
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।