वाराणसी : मंगलवार से गंगा में चलेगी नावें, ले सकेंगे नौका विहार का आनंद, प्रतिबंध समाप्त

Ujala Sanchar

वाराणसी : गंगा के बढ़ते जलस्तर के कारण प्रशासन ने नौका संचालन पर प्रतिबन्ध लगा दिया गया था. लेकिन पिछले कुछ दिनों से गंगा का जलस्तर लगातार घट रहा है। ऐसे में अगस्त माह में बंद हुआ नौकाओं का संचालन अब धीरे-धीरे शुरू हो रहा है। इसी क्रम में जल पुलिस ने सोमवार से बजड़ों पर लगी रोक हटा ली है। यह रोक सख्त नियमों के साथ हटाई गई है।

जल पुलिस थाना प्रभारी मिथिलेश यादव ने बताया की मंगलवार से बड़ी और बुधवार से छोटी नाव भी गंगा में चलेंगी। नाविकों से बात कर उन्हें नियम बता दिए गए हैं। इसके अलावा सभी नावों पर क्षमता से आधी सवारी ही बैठाई जाएगी। किसी भी बजड़े का संचालन सुबह 6 बजे से पहले और शाम के 6 बजे के बाद नहीं होगा।

Spread the love

Leave a Comment