वाराणसी: बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी सोमवार सुबह वाराणसी पहुंचीं। उन्होंने श्री काशी विश्वनाथ धाम में दर्शन-पूजन कर बाबा का आशीर्वाद लिया। वहीं नव्य-भव्य कारिडोर को देखकर अभिभूत नजर आईं। वहीं अभिनेत्री को देखने के लिए लोगों की भीड़ इकट्ठा रही.
शिल्पा शेट्टी ने विधिविधान से बाबा विश्वनाथ का दर्शन-पूजन और अभिषेक किया। इसके बाद कारिडोर का भ्रमण कर उसकी भव्यता देखी। इस दौरान उनके साथ सेरचित गुप्ता, रितेश गुप्ता, पंकज पांडेय आदि मौजूद रहे।
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।