Varanasi: टूटी-फूटी सड़क पर भरा सीवर का पानी, आक्रोशित नागरिकों ने किया चक्का जाम 

Varanasi: भोजूबीर-सिंधौरा मार्ग की बदहाल स्थिति से आक्रोशित नागरिकों ने प्रदर्शन और चक्काजाम किया। इस दौरान प्रशासन पर उपेक्षा का आरोप लगाए। नटिनियादाई से लायलपुर स्टेडियम तक इस मार्ग की दुर्दशा पिछले कई महीनों से बनी हुई है। इसको लेकर लोक अदालत ने नगर निगम, वीडीए पर जुर्माना भी लगाया था। इसके बावजूद आज तक सड़क की हालत नहीं बदली। ऐसे में लोग परेशानी झेलने को मजबूर हैं। 

इस मार्ग की बदहाली को लेकर अगस्त में लोक अदालत ने नगर आयुक्त, वीडीए और पीडब्ल्यूडी पर एक-एक लाख रुपये का जुर्माना लगाया था, लेकिन इसके बावजूद सड़कों की मरम्मत का काम नहीं किया गया। नटिनियादाई, वीडीए कॉलोनी, और लालपुर स्टेडियम के पास सड़कों की हालत इतनी खराब है कि यहां से गुजरना जानलेवा हो गया है।

रविवार सुबह सैकड़ों स्थानीय लोगों ने नटिनियादाई और इसके आस-पास के इलाकों में भोजूबीर-सिंधौरा मार्ग पर जाम लगा दिया। प्रदर्शनकारियों ने बताया कि यह सड़क प्रशासनिक लापरवाही का शिकार हो रही है। सरकार ने फंड जारी किया है, लेकिन सड़कों की मरम्मत के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए। इस सड़क पर कई महत्वपूर्ण स्थलों, जैसे ट्रेड फेसिलिटी सेंटर (टीएफसी) का संचालन होता है, फिर भी इसकी हालत में सुधार नहीं किया गया।

प्रदर्शन का नेतृत्व मीरापुर-बसहीं वार्ड नंबर-56 के भाजपा पार्षद प्रतिनिधि ज्ञानचंद पटेल ने किया। उन्होंने बताया कि यह सड़क वाराणसी के सदर तहसील को जौनपुर के केराकत तहसील से जोड़ती है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी इसी मार्ग से सीएम और विदेशी गणमान्य व्यक्तियों को ले जाया गया था, लेकिन इसके बावजूद कोई सुधार नहीं हुआ।

See also  वाराणसी-भदोही मार्ग पर बाइक-आटो की टक्कर, बाइक सवार की मौत, एक घायल 

स्थानीय निवासी डॉक्टर जेपी तिवारी ने कहा कि वाराणसी में फंड की कोई कमी नहीं है, लेकिन प्रशासनिक अधिकारियों की निष्क्रियता के चलते यह समस्या बनी हुई है। उन्होंने बताया कि प्रवासी भारतीय सम्मेलन के दौरान सीवर लाइन बिछाई गई थी, लेकिन इसे सही तरीके से जोड़ा नहीं गया, जिसके कारण सड़कों पर जलभराव हो रहा है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *