वाराणसी: वाराणसी कैंट के विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने शुक्रवार को शिवाजी नगर जनसंपर्क कार्यालय, महमूरगंज में नियमित रूप से आयोजित होने वाली जनसुनवाई में बड़ी संख्या में पहुंचे नागरिकों की समस्याएं सुनीं। जनसुनवाई सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक चली, जिसमें लोग व्यक्तिगत, सामाजिक और क्षेत्रीय मुद्दों को लेकर पहुंचे। विधायक ने सभी शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए संबंधित विभागों को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए।
प्रमुख मामलों पर त्वरित कार्रवाई के निर्देश
- लालजी अग्रहरि (सोनिया निवासी): नलकूप ऑपरेटर के रूप में तीन साल तक कार्य करने के बाद भी वेतन न मिलने की शिकायत पर विधायक ने महाप्रबंधक, जलकल को तुरंत बकाया वेतन भुगतान का आदेश दिया।
- सीवा वर्मा (बिरदोपुर पार्षद प्रतिनिधि): आयुष्मान हॉस्पिटल के पास सड़क मरम्मत के अनुरोध पर नगर आयुक्त को शीघ्र मरम्मत कराने के निर्देश दिए।
- पार्वती देवी (रानीपुर निवासी): पैतृक भूमि पर भू-माफियाओं द्वारा कब्जे और मारपीट की शिकायत पर पुलिस अधीक्षक, चंदौली को FIR दर्ज कर सख्त कार्रवाई करने को कहा।
- फूलमती देवी (भीटी, रामनगर निवासी): बिजली कनेक्शन बढ़ाने की समस्या पर SE, UPPCL को समाधान सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए।
जनसुनवाई में विधायक सौरभ श्रीवास्तव के साथ उनके सहयोगी कुशाग्र, अभिषेक और वैभव भी मौजूद रहे।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।