वाराणसी: प्रयागराज महाकुंभ के दौरान काशी में भी श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ेगी। ऐसे में रेलवे प्रशासन अलर्ट हो गया है। कैंट रेलवे स्टेशन की निगरानी के लिए 220 सर्विलांस कैमरे लगाए जाएंगे। इन कैमरों के जरिये आगमन व निकास द्वार के साथ ही सर्कुलेटिंग एरिया पर नजर रखी जाएगी। वहीं भीड़ और सफाई व्यवस्था की भी निगरानी होगी।
कैंट रेलवे स्टेशन की निगरानी के लिए वर्तमान में 90 कैमरे लगाए गए हैं। इसके अलावा महाकुंभ की भोड़ के मद्देनजर 130 कैमरे और लगाने का प्रस्ताव है। इसमें से 50 कैमरे स्टोर में हैं। उन्हें इंस्टाल करने की तैयारी कर ली गई। 80 नए कैमरे मंगाए जाएंगे। 25 दिसंबर तक स्टेशन पर हाई रिज्योल्यूशन कैमरे इंस्टाल कर लिए जाएंगे।
स्टेशन निदेशक अर्पित गुप्ता ने बताया कि भीड़ को ध्यान में रखते हुए तैयारी की जा रही है। सुरक्षा व्यवस्था को और पुख्ता किया जा रहा है। वहीं यात्रियों की सुविधा के लिए स्टेशन परिसर में जगह-जगह इलेक्ट्रॉनिक डिस्प्ले बोर्ड भी लगाए जाएंगे।
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।