
वाराणसी: सिगरा थाना क्षेत्र में निवेशकों को चार साल में रकम दोगुना करने का झांसा देकर धोखाधड़ी का बड़ा मामला सामने आया है। चोलापुर के विश्वनाथ गुप्ता और रामनाथ गुप्ता की तहरीर पर सिगरा थाने में एलयूसीसी (लोनी अर्बन मल्टी स्टेट क्रेडिट थ्रिफ्ट को-ऑपरेशन सोसाइटी) और उसके प्रतिनिधियों पर मुकदमा दर्ज किया गया है। फिलहाल, एक करोड़ रुपये की ठगी का खुलासा हुआ है।
पीड़ितों ने बताया कि कंपनी का मुख्यालय गाजियाबाद में है और सिगरा क्षेत्र में इसका दफ्तर था। कंपनी ने हजारों निवेशकों को अपनी योजना में फंसाने के लिए करीब 700 एजेंट नियुक्त किए थे। एजेंटों को कमीशन का लालच देकर निवेश कराने को कहा गया। आरोप है कि कंपनी निवेशकों का पैसा लेकर फरार हो गई। पुलिस ने कंपनी और उसके प्रमुख नवी मुंबई के समीर अग्रवाल, शबाब हुसैन, बनारस की सानिया अग्रवाल, मंजय मुदगिल, आरके शेट्टी, अभय राय समेत अन्य अज्ञात लोगों पर केस दर्ज किया है
पुलिस ने शुरू की जाँच
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने जांच तेज कर दी है। शुरुआती जांच में पता चला है कि हजारों लोगों से निवेश कराकर कंपनी ने करोड़ों रुपये की ठगी की है। एजेंट भी इस ठगी का शिकार हुए हैं, क्योंकि उन्हें भी वादा किए गए कमीशन का भुगतान नहीं किया गया।

उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।