वाराणसी। सेंट्रल बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव के लिए शनिवार सुबह 8 बजे से कचहरी परिसर में मतदान शुरू हो गया। मतदान प्रक्रिया शाम 5 बजे तक चलेगी। चुनाव को लेकर अधिवक्ताओं में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। सुबह से ही बड़ी संख्या में वकील कचहरी परिसर पहुंचकर कतार में लगकर अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं।
इस चुनाव में अध्यक्ष, मुख्य अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, मंत्री, कोषाध्यक्ष सहित विभिन्न पदों के लिए कई प्रत्याशी मैदान में हैं। इसके साथ ही 15 वर्ष से अधिक और 15 वर्ष से कम वरिष्ठता वाले सदस्यों के पदों के लिए भी मतदान कराया जा रहा है।

वरिष्ठ अधिवक्ता गोपाल शंकर त्रिपाठी ने बताया कि बनारस सेंट्रल बार एसोसिएशन पूर्वांचल का सबसे बड़ा बार एसोसिएशन है, जहां हर वर्ष नियमित रूप से चुनाव कराए जाते हैं। उन्होंने कहा कि कचहरी परिसर में मौजूद लगभग सभी अधिवक्ता मतदाता हैं और बड़ी संख्या में वकील सक्रिय रूप से मतदान कर रहे हैं।
चुनाव को लेकर कचहरी परिसर में उत्सव जैसा माहौल बना हुआ है। मतदान शांतिपूर्ण ढंग से जारी है। शाम 5 बजे मतदान समाप्त होने के बाद मतगणना की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।








