वाराणसी: शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) सारनाथ में डॉ. किरण जायसवाल के नेतृत्व में एक अविवाहित महिला के निजी अंग की कॉस्मेटिक सर्जरी सफलतापूर्वक की गई। इस प्रक्रिया से न सिर्फ महिला की शारीरिक समस्या का समाधान हुआ, बल्कि उसे अवसाद में जाने से भी रोका गया, जिससे उसका चेहरा आत्मविश्वास से खिल उठा।

डॉ. किरण ने बताया कि महिला ओपीडी में मानसिक तनाव और चिंता की स्थिति में आई थीं। उन्होंने अपने भावी वैवाहिक जीवन को लेकर गंभीर चिंताओं को साझा किया। स्थिति को समझते हुए डॉ. किरण ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संदीप चौधरी से विमर्श किया और सर्जरी का निर्णय लिया गया।
महिला एवं उसके परिजनों की सहमति के बाद करीब ढाई घंटे तक चले ऑपरेशन को सफलतापूर्वक अंजाम दिया गया। ऑपरेशन में निश्चेतक विशेषज्ञ डॉ. भारत भूषण शुक्ला और नर्सिंग स्टाफ का भी सहयोग रहा। इस प्रक्रिया के बाद महिला और उसके परिजन अत्यंत संतुष्ट और प्रसन्न नजर आए।
डॉ. किरण ने बताया कि जननांग कॉस्मेटिक सर्जरी एक ऐसी चिकित्सकीय प्रक्रिया है, जिसमें जननांगों के आकार, स्वरूप या कार्य में सुधार लाने के लिए सर्जरी की जाती है। इसका उद्देश्य शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य दोनों को बेहतर बनाना होता है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संदीप चौधरी ने इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बताया कि जिलाधिकारी और मुख्य विकास अधिकारी के प्रयासों से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों को अत्याधुनिक उपकरण और संसाधन उपलब्ध कराए गए हैं। इससे विशेषज्ञ डॉक्टर अब लेप्रोस्कोपिक सर्जरी, कॉस्मेटिक सर्जरी और हिप रिप्लेसमेंट जैसे जटिल ऑपरेशन भी कर पा रहे हैं।
उन्होंने बताया कि शहरी CHC चौकाघाट और दुर्गाकुंड में अब डायलिसिस की सुविधा भी शुरू हो चुकी है, जिससे जिले के मरीजों को अत्यधिक लाभ मिल रहा है।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।