वाराणसी। पुलिस कमिश्नरेट वाराणसी के अंतर्गत चेतगंज एसीपी ईशान सोनी के निर्देशन में अवैध अतिक्रमण के खिलाफ विशेष अभियान चलाया गया। यह अभियान थाना चेतगंज क्षेत्र में लहुराबीर मार्ग से लेकर रामकटोरा एवं कबीरचौरा तक प्रभावी रूप से संचालित किया गया।
अभियान के दौरान सड़क और सार्वजनिक स्थानों पर किए गए अवैध अतिक्रमण को हटाया गया, जिससे यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाने और आम जनता को राहत दिलाने का प्रयास किया गया। पुलिस अधिकारियों ने दुकानदारों और स्थानीय लोगों को भविष्य में अतिक्रमण न करने की सख्त हिदायत भी दी।
इस अभियान में मुख्य रूप से एसीपी चेतगंज ईशान सोनी, प्रभारी निरीक्षक थाना चेतगंज विजय शुक्ला, चौकी इंचार्ज लहुराबीर विकल सांडिल्य, उपनिरीक्षक लवलेश पटेल, उपनिरीक्षक अभिषेक राव, उपनिरीक्षक सतेंद्र यादव, कांस्टेबल नरेंद्र तिवारी एवं कांस्टेबल रितिक राज सहित पुलिस बल मौजूद रहा।
पुलिस अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि शहर में कानून-व्यवस्था बनाए रखने और यातायात सुगम करने के लिए अवैध अतिक्रमण के विरुद्ध ऐसे अभियान आगे भी जारी रहेंगे।








