वाराणसी। पुलिस आयुक्त द्वारा कमिश्नरेट वाराणसी में अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाए जाने के निर्देशों के क्रम में थाना चेतगंज पुलिस को बड़ी सफलता मिली है।
सहायक पुलिस आयुक्त चेतगंज एवं थाना प्रभारी चेतगंज विजय कुमार शुक्ला के नेतृत्व में चलाए जा रहे ऑपरेशन चक्रव्यूह के तहत पुलिस टीम ने चोरी की स्कूटी के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने अभियुक्त शुभम विश्वकर्मा पुत्र नीबू लाल विश्वकर्मा, निवासी नदेसर, थाना कैंट, वाराणसी, उम्र लगभग 26 वर्ष, को सम्पूर्णानन्द संस्कृत विश्वविद्यालय की दीवार के किनारे से गिरफ्तार किया। अभियुक्त के कब्जे से एक चोरी की स्कूटी भी बरामद की गई है।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में चौकी प्रभारी नाटी इमली – संदीप कुमार सिंह, उप निरीक्षक – राहुल बरनवाल, कांस्टेबल – पुनीत कुमार शामिल रहे।









