वाराणसी। चेतगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत मछलीमंडी के पास वरुणा नदी के किनारे एक 24 वर्षीय अज्ञात युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक चेतगंज वीके शुक्ला पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया।
पुलिस के अनुसार प्रथम दृष्टया युवक की मृत्यु का कारण ठंड लगना या नशे की हालत में होने की आशंका जताई जा रही है। हालांकि, मृत्यु के वास्तविक कारणों की पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही हो सकेगी।
मौके पर फॉरेंसिक टीम भी पहुंची और आवश्यक साक्ष्य एकत्र किए। चेतगंज पुलिस द्वारा शव की शिनाख्त कराने के प्रयास किए जा रहे हैं, साथ ही विधिक कार्यवाही प्रचलित है। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।








