Varanasi: धर्म और आध्यात्म की नगरी काशी की नवरात्रि भी खास होती है। यहां मिनी बंगाल भी बसता है। वाराणसी के दो बच्चों ने यू-ट्यूब देखकर देवी की भव्य प्रतिमा तैयार कर दी। बच्चों की कलाकारी सभी को मंत्रमुग्ध कर रही है। हर कोई उनकी प्रतिमा की सराहना कर रहा है।
इस समय सोशल मीडिया का समय चल रहा है। बच्चे भी सोशल मीडिया देखकर सिर्फ गलत कार्य ही नहीं, अच्छे कार्य भी करते हैं। कुछ ऐसे ही बानगी छित्तुपुर क्षेत्र में देखने को मिली। बता दें कि मूर्तिकार गुथी हुई मिट्टी से प्रतिमा को आकार देते हैं। इसमें कुछ ऐसे भी हैं जिनकी कलाकारी लोगों को मंत्रमुग्ध कर देती है।
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।