Search
Close this search box.

वाराणसी: चितईपुर पुलिस ने 21 चोरी की साइकिलों के साथ अभियुक्त को गिरफ्तार किया

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

वाराणसी। थाना चितईपुर पुलिस ने मलिहान बस्ती से साइकिल चोरी के आरोपी अंकित पाण्डेय उर्फ डोलू को 21 चोरी की गई साइकिलों के साथ गिरफ्तार किया। यह कार्रवाई पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी के निर्देश और पुलिस उपायुक्त जोन काशी के पर्यवेक्षण में की गई।

जानकारी के अनुसार, दिनांक 18.12.2025 को वादी कमल नयन सिंह ने अपने घर के सामने से अपनी बेटी की साइकिल चोरी होने की शिकायत थाना चितईपुर में दर्ज कराई थी। मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने अंकित पाण्डेय को मलिहान बस्ती से शाम 8:30 बजे गिरफ्तार किया।

अभियुक्त के कब्जे से चोरी की गई कुल 21 साइकिलें बरामद की गईं, जिनमें HERO, AVON, BAZOOKA, HERCULES, STRYDER, ATLAS, BSA जैसी विभिन्न ब्रांड और रंग की साइकिलें शामिल हैं। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने चितईपुर, लंका और रोहनिया क्षेत्रों से कई साइकिलें चोरी की हैं और उन्हें सत्संग विहार कालोनी प्राइमरी स्कूल के पीछे झाड़ियों में छिपाकर रखा था। पुलिस ने आरोपी के बताए स्थान से अतिरिक्त 20 साइकिलें बरामद की।

गिरफ्तार अभियुक्त अंकित पाण्डेय के खिलाफ पहले भी विभिन्न चोरी के मामले दर्ज हैं, जिनमें धारा 303, 317, 379 और 411 भादवि शामिल हैं। पुलिस ने आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए सभी साइकिलों को कब्जे में ले लिया है।

इस कार्रवाई में थाना चितईपुर पुलिस टीम के प्र०नि० श्री अतुल कुमार सिंह, उ0नि0 विवेक शुक्ला, म0उ0नि0 निहारिका साहू, उ0नि0 रवि चौहान सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे।

Leave a Comment

और पढ़ें