Search
Close this search box.

वाराणसी: सीएम योगी ने रोपवे परियोजना की प्रगति देखी, बाढ़ राहत शिविर में बांटी राहत सामग्री

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

मुख्य बिंदु:

  • मुख्यमंत्री ने रोपवे कार्यों को युद्ध स्तर पर पूरा करने के दिए निर्देश
  • विश्व के तीसरे और भारत के पहले पब्लिक ट्रांसपोर्ट रोपवे का किया निरीक्षण
  • अनुमानित लागत 645 करोड़, 4.2 किमी दूरी तय करेगा रोपवे
  • बाढ़ राहत शिविर में बांटी सामग्री, बच्चों को दिए चॉकलेट

रोपवे परियोजना का निरीक्षण

वाराणसी: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को वाराणसी में बाढ़ राहत शिविर और निर्माणाधीन रोपवे परियोजना का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि रोपवे के कार्यों को युद्ध स्तर पर अभियान चलाकर गुणवत्ता के साथ पूरा कराया जाए।

यह परियोजना भारत सरकार की ‘पर्वतमाला योजना’ के तहत बन रही है। 4.2 किलोमीटर लंबा यह रोपवे कैंट रेलवे स्टेशन (वाराणसी जंक्शन) से चर्च स्क्वायर (गोदौलिया) तक चलेगा। इसकी अनुमानित लागत 645 करोड़ रुपये है।

लगभग 220 केबल कार (ट्रॉली कार) लगाई जाएंगी, जिनमें से हर एक में 10 यात्री बैठ सकेंगे। यह कारें करीब 45 मीटर की ऊँचाई पर चलेंगी। रोपवे बहुउद्देशीय होगा, जिससे यात्रियों के साथ माल की ढुलाई भी संभव होगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि यह प्रणाली शहर की यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ करेगी और लोगों को जाम से मुक्ति दिलाएगी। इससे काशी विश्वनाथ मंदिर और दशाश्वमेध घाट जैसे प्रमुख स्थलों तक पहुंचना आसान होगा।

बाढ़ राहत शिविर में पहुंचे मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री ने जेपी मेहता इंटर कॉलेज परिसर में बनाए गए राहत शिविर का भी दौरा किया। यहां उन्होंने बाढ़ पीड़ित परिवारों से हालचाल लिया और करीब 25 लोगों को राहत सामग्री वितरित की।

उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि शरण लिए लोगों के लिए पेयजल, भोजन, स्वास्थ्य और अन्य बुनियादी सुविधाओं की व्यवस्था प्राथमिकता पर सुनिश्चित की जाए।

बच्चों को दिए चॉकलेट

शिविर में रह रहे छोटे-छोटे बच्चों को सीएम योगी ने चॉकलेट वितरित किए। बच्चों ने जैसे ही चॉकलेट पाई, उनके चेहरे खिल उठे और हंसी से गूंज उठे। मुख्यमंत्री ने बच्चों से पढ़ाई-लिखाई के बारे में भी पूछा और उन्हें आशीर्वाद दिया कि वे पढ़-लिखकर परिवार और देश का नाम रोशन करें।

कार्यक्रम में मौजूद रहे ये जनप्रतिनिधि

इस मौके पर श्रम एवं सेवायोजन मंत्री अनिल राजभर, स्टाम्प राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रवीन्द्र जायसवाल, आयुष राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. दयाशंकर मिश्र ‘दयालु’, जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्य, महापौर अशोक तिवारी, विधान परिषद सदस्य हंसराज विश्वकर्मा, राय धर्मेंद्र सिंह, पूर्व मंत्री व विधायक डॉ. नीलकंठ तिवारी, डॉ. अवधेश सिंह, डॉ. सुनिल पटेल, त्रिभुवन राम, कमिश्नर एस. राजलिंगम, पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल, जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार सहित अन्य लोग प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

Ujala Sanchar
Author: Ujala Sanchar

उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।

Leave a Comment

और पढ़ें