
वाराणसी: कमिश्नरेट के काशी जोन में 11 उपनिरीक्षको को नई तैनाती दी गयी है। काशी जोन डीसीपी गौरव वंशवाल की ओर से जारी स्थान्तरण सूची में बताया गया है कि सम्बन्धित अधिकारी तद्नुसार निम्नलिखित पुलिस कर्मियों को तत्काल नवनियुक्ति स्थान पर रवाना कर अनुपालन आख्या से अवगत कराना सुनिश्चित करें।

उ०नि० दिगम्बर उपाध्याय को चौकी प्रभारी अस्सी थाना भेलूपुर थाना भेलूपुर से अटैच किया गया है,
उ०नि० पार्थ तिवारी चौ०प्र० लाट भैरव थाना आदमपुर को चौकी प्रभारी अस्सी थाना भेलूपुर,
उ०नि० बलिराम यादव थाना आदमपुर से चौ०प्र० लाट भैरव थाना आदमपुर, उ०नि० पुष्कर दूबे चौ०प्र० हनुमानफाटक थाना आदमपुर से थाना रामनगर,
उ०नि० अभय गुप्ता चौ०प्र० देवनाथपुरा थाना दशाश्वमेध से चौ०प्र० हनुमानफाटक थाना आदमपुर,
उ०नि० विजय कुमार चौधरी थाना आदमपुर से चौ०प्र० देवनाथपुरा थाना दशाश्वमेध,
उ०नि० विकास मिश्रा चौ०प्र० मच्छोदरी थाना आदमपुर से थाना कोतवाली,
उ०नि० भृगुपति त्रिपाठी चौ०प्र० दालमण्डी थाना चौकस से चौ०प्र० मच्छोदरी थाना आदमपुर,
उ०नि० प्रकाश सिंह चौहान चौ०प्र० शीतलाघाट थाना दशाश्वमेध से चौ०प्र० दालमण्डी थाना चौक,
उ०नि० शिवम श्रीवास्तव थाना चेतगंज से चौ०प्र० शीतलाघाट थाना दशाश्वमेध, उ०नि० अभिषेक कुमार त्रिपाठी थाना चेतगंज से थाना दशाश्वमेध स्थानांतरित किया गया है।

उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।