वाराणसी: थाना बड़ागांव पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। गौ-तस्करी के वांछित अभियुक्त रियाज उर्फ बिल्ला को एक मुठभेड़ के बाद घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया गया। उसके पास से अवैध असलहा भी बरामद किया गया है। यह कार्रवाई बड़ागांव थाना प्रभारी निरीक्षक अतुल कुमार सिंह के नेतृत्व में की गई।
सूत्रों के अनुसार, बड़ागांव पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक महिंद्रा पिकअप वाहन में गोवंश लादकर उसे वध हेतु बिहार ले जाया जा रहा है। पुलिस ने बाबतपुर चौराहे पर वाहन की घेराबंदी की, लेकिन वाहन चालक पुलिस को देख अनेई की ओर भाग निकला और प्राथमिक विद्यालय चकखरावन के पास पिकअप को छोड़कर फरार हो गया।
पुलिस टीम द्वारा जब्त पिकअप वाहन की तलाशी लेने पर उसमें 09 गोवंश बरामद किए गए। इस संबंध में थाना बड़ागांव पर मुकदमा संख्या 314/2025 धारा 325 बीएनएस एवं गोवध निवारण अधिनियम की धाराओं 3/5A/5B/8 के तहत मामला दर्ज किया गया।
मामले की विवेचना के दौरान अभियुक्त रियाज उर्फ बिल्ला पुत्र अच्छेलाल, निवासी महमदपुर, थाना बरसठी, जनपद जौनपुर का नाम सामने आया। सर्विलांस सेल की तकनीकी मदद और मुखबिर की सूचना पर 14 जुलाई को पुलिस टीम ने उसे पकड़ने की कोशिश की। इस दौरान रियाज ने पुलिस पर फायरिंग कर दी, जवाबी कार्रवाई में वह घायल हो गया और उसे मौके पर गिरफ्तार कर लिया गया।
घायल अभियुक्त को इलाज हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसके पास से एक अवैध तमंचा और कारतूस बरामद किया गया है।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।