वाराणसी। दालमंडी प्रकरण को लेकर बुधवार को प्रशासनिक कार्रवाई न हो पाने के बाद अब पुलिस ने सख्त रुख अपनाते हुए चौक थाना में मुकदमा दर्ज कर लिया है। कल विरोध-प्रदर्शन और भारी भीड़ के कारण प्रशासन अपनी निर्धारित कार्रवाई नहीं कर सका था, जिसके बाद पूरे मामले में आज कानूनी कदम उठाए गए।
सरकारी कार्य में बाधा डालने पर कार्रवाई
पुलिस के अनुसार, विरोध के दौरान प्रशासनिक टीम के काम में बाधा उत्पन्न की गई। इसी आधार पर संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।
2 नामजद, कई अज्ञात पर एफआईआर
इस प्रकरण में दो लोगों को नामजद किया गया है, वहीं कई अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ भी मुकदमा पंजीकृत हुआ है। पुलिस विरोध में शामिल अन्य लोगों की पहचान करने में जुट गई है।






